Free Piano

Virtual Piano (Plain HTML/JS)
🎹 Virtual Piano
Click/touch keys or use your keyboard: A W S E D F T G Y H U J
Octave
4
Waveform
Volume
Sustain
Hold notes after release
Reverb
Room ambience
Tip: change the octave to play higher or lower notes. Works on desktop and mobile.

naya jeevan suru karenge christian marriage song lyrics

 NAYA JEEVAN SHURU KARENGE LYRICS IN HINDI AND IN ENGLISH

 नया जीवन शुरू करेंगे
प्रभु की आशीषों के साथ
अपना घर बनाएंगे
जहाँ प्रभु रहता है - हम तो
स्वर्ग बनाएंगे
1 प्यार से बातें करेंगे हम
प्यार से सब दे देंगे हम
प्यार न होकर इस जीवन में
जीवन है बेकार
2 एक ही साथ जीएंगे
खाएंगे और सोएंगे
एक ही मन के होकर ही हम
रहेंगे हर दम साथ
3 एक दूसरे का यह दोष
हम कभी न देखेंगे
जैसा यीशु ने प्रेम किया – हम
भी करें वैसा
4 हर पल क्षमा करेंगे हम
गुस्सा नफरत छोड़कर
हर दम एक दूसरे का
रखेंगे ख्याल
5 हर दिन एक मन होकर
प्रभु के चरणों में बैठेंगे
प्रार्थना बिनती और निवेदन
करेंगे हर दम साथ

Previous
Next Post »